कटरा में फर्जी दस्तावेजों के जरिए कंपनी खोलकर ₹1.59 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

टेन न्यूज़ !! ०२ जनवरी २०२६ !! रिपोर्ट : डेस्क न्यूज़, लोकेशन: शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर जनपदीय एसओजी, सर्विलांस सेल और थाना कटरा पुलिस की संयुक्त टीम ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए कंपनी खोलकर ₹1.59 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।
थाना कटरा क्षेत्र निवासी मोईद अली की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। आरोप है कि अभियुक्तों ने कूटरचित दस्तावेजों से “प्लेटिनम राइट होम प्रा. लि.” नामक फर्म खोलकर बड़ी धनराशि की ठगी की।
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने 1 जनवरी को रोडवेज बस स्टैंड, कटरा के पास से नागेन्द्र कुमार, अजहरउद्दीन और अजबउद्दीन को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के नाम पर हाई-लिमिट करंट खाते खुलवाकर उनका उपयोग साइबर अपराधों में करते थे।
खातों की जानकारी टेलीग्राम के माध्यम से साझा की जाती थी और लेन-देन से प्राप्त राशि क्रिप्टो करेंसी के रूप में बांटी जाती थी। पुलिस ने तीन एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किए हैं।
आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है। टेन न्यूज के लिए शाहजहांपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट






