माघ मेला ढाईघाट को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ ii 03 फरवरी 2026 ii डेस्क न्यूज़@शाहजहाँपुर।
जनपद फर्रुखाबाद के थाना शमसाबाद क्षेत्र में आयोजित होने वाले माघ मेला ढाईघाट के दृष्टिगत शनिवार को सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना मिर्जापुर पुलिस के साथ मेला क्षेत्र एवं श्रद्धालुओं के आवागमन मार्गों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मेला में आने-जाने वाले प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं संभावित भीड़-भाड़ वाले स्थानों का अवलोकन कर सुरक्षा इंतजामों की पड़ताल की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम तथा सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहते हुए प्रभावी पुलिसिंग करने, श्रद्धालुओं से सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने तथा आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए, ताकि माघ मेला शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराया जा सके।






