छिबरामऊ में निषाद पार्टी ने किया न्याय के लिए प्रदर्शन
टेन न्यूज़ ii 19 जनवरी 2026 ii नीरज प्रताप सिंह, छिवरामऊ /कन्नौज
कन्नौज – निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप कश्यप की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता तहसील छिबरामऊ प्रांगण में जुटे और मेरठ में मछुआसमुदाय के युवक सोनू कश्यप की हत्या प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम छिबरामऊ को सौंपा। ज्ञापन में निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। अनूप कश्यप ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो पार्टी प्रतिनिधिमंडल आंदोलन के लिए मजबूर होगा।
इस मौके पर राम रतन महिला मोर्चा की शकुंतला, प्रदीप मिश्रा विधानसभा अध्यक्ष, दिलीप, वीरेन, वीरेंद्र, विकास और आशीष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन स्थल पर कार्यकर्ताओं का जोश और संकल्प देखने लायक था।
अनूप कश्यप ने कहा कि पार्टी न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रखेगी और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कन्नौज छिवरामऊ से नीरज प्रताप सिंह की रिपोर्ट।





