लापरवाही की हद : करंट दौड़ते खंभे की चपेट में आने बंदर झुलसा, बड़ा हादसा टला
टेन न्यूज़ ii 21 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : पप्पू अंसारी
लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के नगर मीरानपुर कटरा में जलालाबाद रोड पर बिजली विभाग की घोर लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई, जब करंट प्रवाहित लोहे के बिजली खंभे की चपेट में आकर एक बंदर बुरी तरह झुलस गया।
जानकारी के मुताबिक पूर्व चेयरमैन सुकेश कुमार गुप्ता के धर्मकांटा के सामने लगे लोहे के खंभे में लंबे समय से करंट होने की शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार प्रातः के समय एक बंदर पोल की चपेट में आ गया
पोल से गुजर रही हाटेंशन लाइन की बिजली का करंट बंदर के लग गया i करंट इतना तीव्र था कि बंदर के शरीर से धुआं उठ रहा था घटना देख मौके पर हड़कंप मच गया।
सूचना पर समय रहते बिजली आपूर्ति बंद कराई गई, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना पर गौ रक्षक संघ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सक को बुलाकर बंदर का उपचार कराया गया, जिससे उसकी जान बच सकी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना के बाद भी बिजली विभाग ने खंभे को दुरुस्त नहीं कराया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि क्षेत्र में ऐसे कई खतरनाक खंभे मौजूद हैं, जिनसे कभी भी जानमाल की हानि हो सकती है।
स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट






