हमीरपुर में दो युवकों के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

टेन न्यूज़ !! २३ जनवरी २०२६ !! अभय द्विवेदी ब्यूरो, हमीरपुर
हमीरपुर। जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के इलाही तालाब इलाके में दो युवकों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। अज्ञात कारणों के चलते दोनों युवक आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मारपीट के दौरान दोनों एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते नजर आए।
घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक तीसरे युवक ने बीच-बचाव कर किसी तरह दोनों को शांत कराया, जिससे मामला और अधिक नहीं बिगड़ा। पूरी घटना का वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों युवकों के बीच तीखी झड़प और हाथापाई साफ देखी जा सकती है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी पक्ष की ओर से मौदहा कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और युवकों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है और लोग सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ते आपसी विवादों पर चिंता जता रहे हैं।
रिपोर्टर: अभय द्विवेदी
लोकेशन: जिला हमीरपुर





