हलियापुर थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये उड़ाने का मामला सामने आया

टेन न्यूज़ !! २३ जनवरी २०२६ !! राकेश सिंह ब्यूरो, सुल्तानपुर हलियापुर थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है।इनिसेपुर गांव के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से पीड़ित के खाते से 53 हजार रुपये निकाल लिए गए। ठगी का शिकार हुए दीपक कोरी ने मामले की शिकायत हलियापुर थाने में दर्ज कराई है।
पीड़ित के अनुसार एटीएम से रुपये निकालने के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से रकम निकाल ली।जब खाते की जानकारी की गई तो रुपये गायब मिले, जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर दी।
इस मामले में हलियापुर थाना अध्यक्ष बंदना अग्रहरि ने बताया कि पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है। जिस खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है,उसे तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करा दिया गया है। जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।





