UGC को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह ने एक बेहद विवादास्पद और हैरान करने वाला बयान
टेन न्यूज ii 28 जनवरी 2026 ii लोकेशन रायबरेली
रिपोर्ट वसीम खान ब्यूरो
रायबरेली। देश भर में यूजीसी (UGC) को लेकर छिड़े घमासान और विरोध प्रदर्शनों के बीच उत्तर प्रदेश के रायबरेली की सरेनी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह ने एक बेहद विवादास्पद और हैरान करने वाला बयान दिया है। विधायक के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और जनप्रतिनिधियों की गंभीरता पर सवाल उठने लगे हैं।
”हम पीडीए वाले हैं, यूजीसी नहीं जानते”
एक तरफ जहां यूजीसी और परीक्षाओं को लेकर प्रदेश से लेकर देश तक का मुद्दा गरमाया हुआ है, वहीं सपा विधायक ने इस पर अपनी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए चौंका दिया। विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह ने दो टूक कहा, “हम पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वाले हैं, हम यूजीसी के बारे में कुछ नहीं जानते।”
पढ़ाई और तैयारी पर उठे सवाल
हैरानी की बात तब और बढ़ गई जब विधायक ने आगे कहा कि उन्होंने अभी तक यूजीसी को पढ़ा ही नहीं है। एक तरफ जहां छात्र सड़कों पर हैं और विपक्ष सरकार को घेर रहा है, वहीं सपा विधायक का यह कहना कि उन्हें इस मुद्दे की जानकारी ही नहीं है, उनकी अपनी तैयारी और राजनीतिक सजगता पर बड़े सवाल खड़े करता है।
गरमाई सियासत
विधायक के इस बेतुके बयान के बाद स्थानीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक विरोधियों को हमला करने का मौका मिल गया है। लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि क्या एक जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी सिर्फ नारों (PDA) तक सीमित है? देश के इतने महत्वपूर्ण शैक्षिक मुद्दे पर एक विधायक की ऐसी अनभिज्ञता वाकई चौंकाने वाली है।
अब देखना यह होगा कि इस बयान पर समाजवादी पार्टी का क्या रुख रहता है और क्या विधायक अपनी इस टिप्पणी पर कोई सफाई पेश करते हैं।
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट






