छुट्टा पशुओं की समस्या को लेकर 41वें दिन भी जारी रहा भारतीय कृषक दल का सत्याग्रह
टेन न्यूज़ ii 31 जनवरी 2026 ii अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
शहीद कुटी पर ‘मौन चिंतन तप’, आंदोलन तेज करने की चेतावनी
तिलहर, शाहजहांपुर (31 जनवरी)। जनहित मांगों और छुट्टा पशुओं की भीषण समस्या को लेकर भारतीय कृषक दल का सत्याग्रह शनिवार को 41वें दिन भी जारी रहा। सत्याग्रहियों ने शहीद कुटी पर वीर बलिदानियों की प्रतिमाओं के समक्ष तीन घंटे का “मौन चिंतन तप” कर अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
सत्याग्रह के दौरान आंदोलनकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी उपेक्षा के कारण आंदोलन को उग्र करने की नौबत आ रही है, जिससे सरकार की छवि भी प्रभावित हो रही है। तिलहर एसडीएम के रवैए की निंदा करते हुए वक्ताओं ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध बताया।
भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद यादव ‘जनसेवक’ ने कहा कि गांधीवादी अहिंसात्मक विचारधारा कभी समाप्त नहीं होगी और निर्णय होने तक सत्याग्रह जारी रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि न्यायालयों के आदेशों के बावजूद आमजन को न्याय नहीं मिल पा रहा और लोग महीनों से तहसील व थाने के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
आज के सत्याग्रह में संजय शर्मा, आनंद शर्मा, विजयपाल सिंह, विश्राम सिंह, रोहित कुमार, नन्हेलाल, अर्जित सिंह और नरेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।





