विद्यालय से वापस लौट रही स्कूटी सवार शिक्षिका को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, घायल कटरा पुलिस ने चोरी की बाइक सहित शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा PM KISAN NIDHI: किसानों को जल्द मिलेगी राहत, इस तारीख को आ सकती है PM किसान योजना की 20वीं किस्त मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आई सामने, मृत गाय को ट्रैक्टर से घसीटा गया  कटरा में संत को परचूनी दुकान पर बेसन का रेट पूछना पड़ा महंगा, तीन लोगों पर इन धाराओं में रिपोर्ट हुई दर्ज
---Advertisement---

थाना ठठिया पुलिस द्वारा दुष्कर्म की जघन्य घटना घटित करने वाले शातिर अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

By Ten News One Desk

Published on:

146 Views

थाना ठठिया पुलिस द्वारा दुष्कर्म की जघन्य घटना घटित करने वाले शातिर अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २६ मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डा0 संसार सिंह के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी तिर्वा डा0 प्रियंका बाजपेई के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष किशन पाल सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना ठठिया पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म की जघन्य घटना घटित करने वाले शातिर अभियुक्त को झउआ मोड़ बहद ग्राम मदनापुर थाना क्षेत्र ठठिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

घटना/कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण-
थाना ठठिया क्षेत्रांर्तगत ग्राम मदनापुर मौजा उमरन की एक महिला ने थाना पर दिनांक 25.05.2024 को अभि0 कुंजी उर्फ श्याम जी उम्र 18 वर्ष पुत्र लंकुश यादव निवासी ग्राम मदनापुर मौजा उमरन थाना ठठिया जनपद कन्नौज के द्वारा वादिनी की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 05 वर्ष के साथ टाफी खिलाने का बहाना देकर अपने खेत की झांड़ियो में ले जाकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी ।

तहरीर के आधार पर तत्काल मु0अ0सं0 140/2024 धारा 376(AB) भादवि व 5M/6 पाक्सो एक्ट बनाम कुंजी उर्फ श्याम जी निवासी उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया एवं तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए घटना के सम्बन्ध में साक्ष्य संकलन किये गये तथा पीड़िता की मेडिकल परीक्षण से सम्बन्धित कार्यवाही की गई । उक्त अभियोग के नामित/वांछित अभियुक्त कुंजी उर्फ श्याम जी उम्र 18 वर्ष को मुखविर की सूचना पर आज दिनांक 26.05.2024 को झउआ मोड़ बह्द ग्राम मदनापुर थाना ठठिया के पास से गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-
कुंजी उर्फ श्याम जी उम्र 18 वर्ष पुत्र लंकुश यादव निवासी ग्राम मदनापुर मौजा उमरन थाना ठठिया जनपद कन्नौज ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. थानाध्यक्ष किशन पाल सिंह
2. व0उ0नि0 हसीब अहमद
3. का0 1062 सागर पवार
4. का0 1125 सौरभ कुमार बालियान
5. का0चा0 988 उमाशंकर सिंह
थाना ठठिया जनपद कन्नौज।

थाना ठठिया पुलिस द्वारा दुष्कर्म की जघन्य घटना घटित करने वाले शातिर अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

Published On:
---Advertisement---
146 Views

थाना ठठिया पुलिस द्वारा दुष्कर्म की जघन्य घटना घटित करने वाले शातिर अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २६ मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डा0 संसार सिंह के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी तिर्वा डा0 प्रियंका बाजपेई के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष किशन पाल सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना ठठिया पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म की जघन्य घटना घटित करने वाले शातिर अभियुक्त को झउआ मोड़ बहद ग्राम मदनापुर थाना क्षेत्र ठठिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

घटना/कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण-
थाना ठठिया क्षेत्रांर्तगत ग्राम मदनापुर मौजा उमरन की एक महिला ने थाना पर दिनांक 25.05.2024 को अभि0 कुंजी उर्फ श्याम जी उम्र 18 वर्ष पुत्र लंकुश यादव निवासी ग्राम मदनापुर मौजा उमरन थाना ठठिया जनपद कन्नौज के द्वारा वादिनी की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 05 वर्ष के साथ टाफी खिलाने का बहाना देकर अपने खेत की झांड़ियो में ले जाकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी ।

तहरीर के आधार पर तत्काल मु0अ0सं0 140/2024 धारा 376(AB) भादवि व 5M/6 पाक्सो एक्ट बनाम कुंजी उर्फ श्याम जी निवासी उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया एवं तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए घटना के सम्बन्ध में साक्ष्य संकलन किये गये तथा पीड़िता की मेडिकल परीक्षण से सम्बन्धित कार्यवाही की गई । उक्त अभियोग के नामित/वांछित अभियुक्त कुंजी उर्फ श्याम जी उम्र 18 वर्ष को मुखविर की सूचना पर आज दिनांक 26.05.2024 को झउआ मोड़ बह्द ग्राम मदनापुर थाना ठठिया के पास से गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-
कुंजी उर्फ श्याम जी उम्र 18 वर्ष पुत्र लंकुश यादव निवासी ग्राम मदनापुर मौजा उमरन थाना ठठिया जनपद कन्नौज ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. थानाध्यक्ष किशन पाल सिंह
2. व0उ0नि0 हसीब अहमद
3. का0 1062 सागर पवार
4. का0 1125 सौरभ कुमार बालियान
5. का0चा0 988 उमाशंकर सिंह
थाना ठठिया जनपद कन्नौज।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!