84 Views
शनि जयंती पर हवन कर विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
टेन न्यूज़ !! ०७ जून २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
शहर के रायपुर स्थित शीतला देवी मंदिर में शनि जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर हवन के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
मंदिर प्रांगण भक्तों की उमड़ी भीड़ से खचाखच भरा हुआ था। वहां पर उपस्थित आचार्य मृदुल शास्त्री ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन शनि भगवान का जन्म हुआ था और आज हमारी सनातनी धर्म की जो महिलाएं हैं वो वट वृक्ष की पूजा करती हैं।
अगर किसी पर शनि की साढ़े साती चल रही हो और परेशान हो तो वह शनि मंदिर में आकर पूजा अर्चना करता है तो उसको लाभ मिलता है। भारत में 180 शनि मंदिरों की स्थापना करवाई है जहां आज हवन और भंडारे का आयोजन चल रहा है।