मौलाना लियाकत हुसैन फाज़िले तिलहरी का दो दिनी उर्स आज से शुरू 8वें वेतन आयोग से पेंशनरों को अलग करने पर विरोध कन्नौज तहसील में किसानों को बांटी गई श्रीमद्भागवत गीता कन्नौज में 10 साल से न्याय के लिए भटक रही विधवा, दबंगों पर गंभीर आरोप शाहजहांपुर में यातायात माह का समापन, उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मान
---Advertisement---

रायबरेली में घरों से निकलने वाले कूड़ा का स्थायी समाधान करने की तैयारी, रिसोर्स रिकवरी सेंटर बनाए जा रहे

By Ten News One Desk

Published on:

214 Views

रायबरेली में घरों से निकलने वाले कूड़ा का स्थायी समाधान करने की तैयारी, रिसोर्स रिकवरी सेंटर बनाए जा रहे



टेन न्यूज़ !! 02 मार्च २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


रायबरेली में घरों से निकलने वाले कूड़ा का स्थायी समाधान हो सके। इसके लिए जिले में रिसोर्स रिकवरी सेंटर ( आरसीसी ) बनाए जा रहे हैं। इसके पूरे होने के बाद में लोगों को जगह-जगह पड़े कूड़े से निजात मिल सकेगी,क्योंकि इसके शुरू होने के बाद में कूड़ा कर्मचारियों द्वारा रोजाना घरों से एकत्र किया जाएगा।

और आरआरसी पर उनका निस्तारण होगा। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में तीन गंगा ग्राम समेत नौ गांवो में रिसोर्स रिकवरी सेंटर बनने थे। सात लाख रूपये से अधिक की लगात से बनने वाले इन आरआरसी सेंटरों में बहाई, बेहटाकला, अम्बारा, सेमरपहा, हरीपुर, आलमपुर, खजुरगांव व जनेवाकटरा में कूड़ा प्रबंधन केंद्र बनकर तैयार हैं जिसके चलते इन गांवो को माडल गांव घोषित किया जा चुका है।

जबकि गेंगासो में अंतिम चरण का निर्माण कार्य चल रहा है।दूसरे चरण में 32 गांवो में आरआरसी सेंटर बनने थे जिनमें कोरिहरा, बंडई, महाखेड़ा, गौरारूपई, चिलौला, आदि में निर्माण कार्य तेजी से जारी है।

बाईट- आनंद यादव – प्रधान प्रतिनिधि बहाई

रायबरेली में घरों से निकलने वाले कूड़ा का स्थायी समाधान करने की तैयारी, रिसोर्स रिकवरी सेंटर बनाए जा रहे

Published On:
---Advertisement---
214 Views

रायबरेली में घरों से निकलने वाले कूड़ा का स्थायी समाधान करने की तैयारी, रिसोर्स रिकवरी सेंटर बनाए जा रहे



टेन न्यूज़ !! 02 मार्च २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


रायबरेली में घरों से निकलने वाले कूड़ा का स्थायी समाधान हो सके। इसके लिए जिले में रिसोर्स रिकवरी सेंटर ( आरसीसी ) बनाए जा रहे हैं। इसके पूरे होने के बाद में लोगों को जगह-जगह पड़े कूड़े से निजात मिल सकेगी,क्योंकि इसके शुरू होने के बाद में कूड़ा कर्मचारियों द्वारा रोजाना घरों से एकत्र किया जाएगा।

और आरआरसी पर उनका निस्तारण होगा। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में तीन गंगा ग्राम समेत नौ गांवो में रिसोर्स रिकवरी सेंटर बनने थे। सात लाख रूपये से अधिक की लगात से बनने वाले इन आरआरसी सेंटरों में बहाई, बेहटाकला, अम्बारा, सेमरपहा, हरीपुर, आलमपुर, खजुरगांव व जनेवाकटरा में कूड़ा प्रबंधन केंद्र बनकर तैयार हैं जिसके चलते इन गांवो को माडल गांव घोषित किया जा चुका है।

जबकि गेंगासो में अंतिम चरण का निर्माण कार्य चल रहा है।दूसरे चरण में 32 गांवो में आरआरसी सेंटर बनने थे जिनमें कोरिहरा, बंडई, महाखेड़ा, गौरारूपई, चिलौला, आदि में निर्माण कार्य तेजी से जारी है।

बाईट- आनंद यादव – प्रधान प्रतिनिधि बहाई

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment