जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह के अध्यक्षता में 50 लाख एवं उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाएं तथा सी0एम0आर0आई0एस पोर्टल पर दर्ज त्वरित आर्थिक विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई
टेन न्यूज।। 24 जून 2024 ।। डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह के अध्यक्षता में 50 लाख एवं उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाएं तथा सी0एम0आर0आई0एस पोर्टल पर दर्ज त्वरित आर्थिक विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गति बढ़ाई जाए। निर्माण कार्यों के गुणवत्ता की जांच समय से होती रहे तथा कार्य में देरी करने वाली संस्थाओं को नोटिस दिया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि अधूरे व अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापरक ढंग से व समयबद्धता के साथ पूर्ण हो।
डीएम ने 50 लाख एवं उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की तथा संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजनाओं का 30, 60 एवं 90 प्रतिशत निर्माण पर टीम से गुणवत्ता की आवश्यक जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग भी समय-समय पर गुणवत्ता चेक करते रहें साथ ही निर्माणाधीन परियोजनाओं की टेक्निकल द्वारा भी जाचं कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने कहा कि खर्च होने वाली धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र अवश्य भेजा जाए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता मेंटेन रहे कार्य में शिथिलता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।