60 Views
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में कौशल विकास मिशन की बैठक संपन्न हुई
टेन न्यूज़ !! २८ जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में कौशल विकास मिशन की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने नामित संस्थाओं को निर्देश दिये कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा कर जनपद के युवक/युवतियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाए।
उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजनातर्गत सभी रोजगार परक योजनाओं का आवेदन करने ,संबंधित ट्रेड की योग्यता आदि वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करें, जिससे अधिक से अधिक युवक/युवतियां योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के प्रशिक्षण केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर देखे कि शासन द्वारा निर्धारित कोर्स जैसे ब्यूटी पार्लर, सोलर, प्लबिंग, स्विंग मशीन आपरेटर, अगरबत्ती, ए0सी0, फ्रिज, एलईडी बल्ब आदि क्षेत्र में मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापरक प्रशिक्षण दिया जा रहा कि नही, यदि किसी कम्पनी इस कार्य में लापरवाही दिखाती है उसको ब्लैक लिस्टेड करते हुये आगामी कार्यों में वंचित रखा जाये और उनका लक्ष्य दूसरी कार्य करने वाली कम्पनियों को दिया जाये।
उन्होंने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, जिला उद्योग द्वारा संचालित ओ0डी0ओ0पी0 प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मिशन द्वारा संचातिल योजनायें जैसे जेल प्रशिक्षण, प्रवीन योजना, एस0एस0डी0एफ0 आदि योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए जो लक्ष्य निर्धारित है उसी के अनुरूप कार्य किया जाए।
कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला उद्योग द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 850 एवं एक जनपद एक उत्पाद में 200 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, ससमय से कैन्डीडेट का चयन कर प्रशिक्षित करके रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाए।
स्वयं सहायता समूहों को भी ट्रेनिंग कराकर रोजगार के अवसर प्रदान किया जाये। जेल में संचालित प्रशिक्षण समिति बनाकर प्लान बनायें और ह्यूमन रिसोर्स को आगे बढ़ाये। इलेक्ट्रानिक कोर्स पर भी ध्यान दें। क्वालिटी आॅफ ट्रेनिंग अच्छी रखी जाये। उन्होंने कहा कि जो युवा संचालित स्वरोजगार की योजनाओं से अपना बिजनेस स्थापित करना चाहते हैं उन्हें प्रशिक्षण देकर बिजनेस के अवसर उपलब्ध कराएं जाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चौधरी, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, जिला समन्वयक कौशल विकास केन्द्र, सहित अन्य संबंधित अधिकारी एंव केन्द्र के प्रतिनिधि उपस्थित रहे