हर साल की तरह इस साल भी अमरोली उर्फ़ बड़ा गांव में एक मजलिस ए अज़ा बरपा हुई
टेन न्यूज़ !! २१ जुलाई २०२४ !! अश्वनी कुमार, जिला ब्यूरो, मेरठ
फलावदा क्षेत्र में हर साल की तरह इस साल भी अमरोली उर्फ़ बड़ा गांव में एक मजलिस ए अज़ा बरपा हुई। जिस मजलिस को खिताब झांसी से आए मौलाना सय्यद नावेद आबिदी साहब ने किया और मर्सिया सारिब रिज़वी,चांद रिजवी वा मुहम्मद नबी ने की और पेशख्वानी मीसम जैदी और मौलाना जीशान मुकर्रामी ने की।
मजलिस के बाद नौहौखवानी अंजुमने हुसैनी, बातनोर अहमद रज़ा, शाहम वा अंजुमने फरोग अज़ा, महलका रहबर ने की। मजलिस के बाद सबीहे जुलजनाह और अलम बरामद हुआ जिसे देख सोगवार फूट फूट कर रोए।
जुलजनाह और अलम का जुलूस इमामबाड़े से निकलकर बड़ी मस्जिद के दरवाज़े से बाहर निकल कर सड़क पर आया फिर लोहरो वाले गली,ताजिया चौक, मैन बाज़ार से होता हुआ वापिस बड़ी मस्जिद के दरवाज़े के अंदर से होता हुआ इमामबाड़े में जाकर देर शाम संपन्न हुआ। पुलिस सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था।
इस मौके पर सय्यद अली मिस्बा ऐडवोकेट,खुर्रम,वाहिद अली,मुफस्सिर,मोहम्मद हादी मुंतजिर,मुजस्सिम,तबान, तम्मर,मुदस्सिर,मुंतजिर, मुबस्सिर,डारेन,मुदर्रिस, हमद, मुहिब, तनकीब प्रधान,अली मसूद,नायब प्रधान, शहंशाह ज़फ़र, मोहम्मद जावेद,परवेज़,मोहसिन,शाही अब्बास,मंजर अली,जफर महलका आदि का सहयोग रहा।