• Thu. Dec 26th, 2024

जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में स्वच्छ भारत मिशन एवं उ0प्र0 ग्रामीण आजीविका मिशन(प्रेरणा) के संबंध में बैठक संपन्न हुई

Bytennewsone.com

Aug 17, 2024
47 Views

जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में स्वच्छ भारत मिशन एवं उ0प्र0 ग्रामीण आजीविका मिशन(प्रेरणा) के संबंध में बैठक संपन्न हुई



टेन न्यूज़ !! १७ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में स्वच्छ भारत मिशन एवं उ0प्र0 ग्रामीण आजीविका मिशन(प्रेरणा) के संबंध में बैठक संपन्न हुई।

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम नजरापुर में प्रयोग करके देखें कि कन्वर्जन के माध्यम से व्यक्तिगत सोकपिट, सिल्ट केयर, फिल्टर चैंबर, हैंड पाइप सोख फिट, ग्रे वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम, नाली आदि बेहतर कार्य कैसे किया जा सकता है। बहुत स्कीमें है आपस में जोड़कर कुछ नया कार्य करें, जो भी कार्य किए जाएं मानक के अनुसार किए जाएं। कहा कि जिस प्रकार ग्राम उदैतापुर में शतप्रतिशत कूड़ा उठाने का कार्य शुरू हुआ है।

सभी ब्लॉकों की एक-एक ग्राम में शतप्रतिशत कूड़ा उठाने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। ठीक इसी प्रकार सभी ग्राम पंचायतो में कार्य करना होगा। कितने गांव में कूडे उठाने का कार्य शुरू हो रहा है प्रेजेंटेशन बनाया जाए। ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का 13 ग्राम पंचायतो का शेष भुगतान शीघ्र किया जाए। उन्होंने ADO पंचायतो को निर्देश दिए कि रेट्रोफिटिंग सर्वे का जो कार्य है समय से कराया जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिसे जो कार्य सौंपे गए हैं गुणवत्तापूर्ण समय से किया जाए, किसी प्रकार की हीलाहवाली छ्म्ब नहीं होगी।

उन्होनें कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करना एवं उन्हे आत्मनिर्भर बनाना ही सरकार प्राथिमिकता है। समूह की दीदीओं के द्वारा चिकित्सालय/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रेरणा कैंटीन का संचालन किया जा रहा है। मरीजों एवं प्रसूताओं को शुद्ध, पौष्टिक भोजन दिया जाए, क्वाल्टी और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे। समय समय से डॉक्टरों द्वारा फीडबैक भी लिया जाए।

उन्होंने संबंधित को निर्देश दिए कि लखपति महिलाओं को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित कराए जाने हेतु जो प्रशिक्षण दिया गया है। रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं और जो रोजगार कर रही हैं उनका वार्षिक आय क्या है यह भी देखा जाए। मिल्क प्रोडक्ट, होम प्रोडक्ट आदि नए नए प्रोडक्ट बनाए जाने की ट्रेनिंग देने के साथ ही नए अवसर खोजे जाएं जिससे महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस श्री स्मृति मिश्रा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed