• Thu. Nov 21st, 2024

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी आईकिया का सीएम योगी द्वारा किया गया से उद्घाटन

Bytennewsone.com

Sep 11, 2024
52 Views

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी आईकिया का सीएम योगी द्वारा किया गया से उद्घाटन



टेन न्यूज़ !! ११ सितम्बर २०२४ !! गीता बाजपेई ब्यूरो, नोएडा


दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी नोएडा में अपना स्टोर खोलने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि आइकिया नोएडा में अपना स्टोर खोलेगी। जिसका शिलान्यास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कर दिया है। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी भी मौजूद रहे। आईकिया के इस स्टोर का निर्माण नोएडा के सेक्टर 51 में किया जाएगा।। इसके लिए कंपनी करीब 6000 करोड़ का निवेश करेगी।

मिली जानाकरी के अनुसार स्वीडिश कंपनी आइकिया ने भारत में पहला स्टोर साल 2018 में हैदराबाद मे खोला था। इसके बाद 2020 में मुंबई में अपना दूसरा स्टोर खोला था। अब भारत में आइकिया का तीसरा बड़ा स्टोर खुलने वाला है। जिसका शिलान्यास सीएम योगी ने किया था। इस स्टोर की खास बात यह है कि यह स्टोर के साथ पहला शॉपिंग मॉल भी होगा। अबतक आइकिया कंपनी भारत में 7 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है।

आईकिया के स्टोर बाकी फर्नीचर रिटेल स्टोर्स से कई मामलों में अलग हैं।आईकिया का स्टोर एक सेल्फ-सर्विस मॉडल पर आधरित है। जहां ग्राहक उत्पादों को देख सकते हैं, चुन सकते हैं और खुद ही खरीदारी प्रक्रिया को भी पूरा कर सकते हैं। इसी के साथ इसके स्टोर्स में ग्राहकों को उत्पादों को सीधे लेने और असेंबल करने की सुविधा भी दी जाती है।

आईकिया के स्टोर अक्सर बड़ी जगहों पर ही बनाए जाते है, ताकि ग्राहकों को हर सुविधा दी जा सके। आईकिया के स्टोर में आपको ओपन एरिया, कैफेटेरिया, और बच्चों के लिए खेलने की जगह भी दी जाती है। इनका उद्देश्य ग्राहकों को एक अनुभव प्रदान करना है, न कि केवल खरीदारी तक सीमित रखना।

आईकिया की स्थापना साल 1943 में इंगवार कंपार्ड ने स्वीडन में हुई थी। शुरुआत में यह एक मेल-ऑर्डर कंपनी थी जो छोटे उत्पादों जैसे पेन, घड़ियां, गहने, और अन्य घरेलू सामान को बेचा करती थी। फिर इस कंपनी ने 1948 में फर्नीचर बेचना शुरू किया, और उसके बाद यह फर्नीचर में ही विशेषज्ञ बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed