• Fri. Dec 27th, 2024

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कटरी काशिमपुर का निरीक्षण किया

Bytennewsone.com

Sep 19, 2024
48 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कटरी काशिमपुर का निरीक्षण किया



टेन न्यूज़ !! १९ सितम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कटरी काशिमपुर का निरीक्षण किया l इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत कटरी गंगपुर में राहत शिविर पर जाकर व्यवस्थाएं भी देखी l कहा कि गंगा जी के जल की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है l

गंगा जी अभी खतरे के निशान से दूरी पर है l बाढ़ से प्रभावित 56 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर व्यवस्थित कर दिया गया है l उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों का सहारा सरकार बनी हुई है l बाढ़ पीड़ितों की हर सम्भव मदद के लिए जिला प्रशासन तैयार है l लगातार ताज़ा गर्म भोजन बाढ़ प्रभावित परिवारों को वितरित किया जा रहा है l जल्द ही राहत सामग्री वितरित करा दी जायेगी ,ताकि उनको कोई कठिनाई न होने न पाए l

उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी बाढ़ परिवारों की परिचर्या में लगे हुए है l कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चिकित्सा परीक्षण किया जा रहा है l इसके साथ ही पशुपालन विभाग की टीम द्वारा पशु टीकाकरण आदि का कार्य किया जा रहा है l कहा कि बाढ़ से प्रभावित ग्रामवासियों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए।

गांव में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए l ग्राम वासी खान-पान में विशेष सफाई रखें,जिससे बीमारियां न उत्त्पन्न होंने पाए। उन्होंने शुद्ध पेय जल, अस्थाई शौचालय एवं प्रकाश की अच्छी से अच्छी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। कहा कि बाढ़ से प्रभावित ग्रामवासियों के सम्पर्क में सम्बंधित अधिकारी अवश्य रहे। अगर उनको किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो उस समस्या का त्वरित निराकरण कराये।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)श्री, उपजिलाधिकारी सदर आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed