• Thu. Nov 21st, 2024

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने एवं रिकार्ड आपरेशन ग्राम (सर्वे) के संबंध में बैठक संपन्न हुई

Bytennewsone.com

Oct 5, 2024
30 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने एवं रिकार्ड आपरेशन ग्राम (सर्वे) के संबंध में बैठक संपन्न हुई



टेन न्यूज़ !! ०५ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने एवं रिकार्ड आपरेशन ग्राम (सर्वे) के संबंध में बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने 35 जले हुए ग्रामों में से अकबरपुर, सरदामई, गढ़िया पाह, बरुआ सबलपुर, हाथिन, हरबल्लभपुर, कटिघरा के अभिलेख बनाए जाने की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि बारिस के कारण अभिलेख बनाने का कार्य जो धीमा हो गया था, उसमे गति लाई जाये। जो भी चक नापे जरीब से ही नापे, प्रत्येक दशा में किसान भाइयो को विश्वास मे लेकर ही कार्य करे।

उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम सरदामई में 322 पट्टेदारों का पट्टा सत्यापन 25 अक्टूबर 2024 तक एवं शेष 318 चकों का चक रजिस्टर 30 नवम्बर 2024 तक तैयार कर लिया जाये, के पश्चात भूचित्र तैयार करने की प्रक्रिया शुरु की जाये। बरुआ सबलपुर में खतौनी के शेष 148 खातो का सत्यापन कार्य अक्टूबर माह में पूर्ण कर लिया जाये।

हरबल्लभपुर में रदीब छांटने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाये। उन्होने कहा कि ग्राम गढ़िया पाह में आकार पत्र-2 के शेष 1903 गाटो के लिखने का कार्य एवं खतौनी के शेष 173 खातो का सत्यापन 31 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण कर लिया जाये। इसी प्रकार ग्राम कटिघरा में चको की नाम एवं कब्जा सत्यापन रजिस्टर भी समय से तैयार किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि शासन को जो भी प्रस्ताव भेजे, भेजने से पूर्व उसे पुनः चेक करें, सभी लोग अपना विवेक लगाकर कार्य करेंगे, तो निश्चित रुप से गलतियां नही होंगी।

श्री शुक्ल ने कहा कि सर्वेक्षण एवं अभिलेख क्रिया के अन्तर्गत प्रख्यापित ग्रामों में सर्वेक्षण कार्य विगत कई वर्षो से चल रहा है। अब तेजी लाकर इस कार्य को पूर्ण किया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि जलालपुर अमरा सर्वेक्षण प्रपत्र-15 का कार्य 15 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण कर लिया जाये। इसी प्रकार गदनपुरबड्डू, कटरी अमीनाबाद, चांदपुर कछोहा एवं चैधरियापुर बांगर में सर्वेक्षण के कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय में कार्य पूर्ण कर लिया जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed