तिलहर गल्ला मंडी गल्ला व्यापारी सुधीर गुप्ता की आढत से तिजोरी के ताले तोड़ कर आढ़त से लाखों रुपए की चोरी, पुलिस छानबीन में जुटी
टेन न्यूज़ !! ०८ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
सब्जी दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया वह रविवार की शाम दुकान व गोदाम बंद करके घर गया!और सुबह जब आकर देखा तो चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर गोदाम से करीब ₹12000 के लहसुन प्याज चोर चुरा कर ले गए!
दुकानदार ने पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई नगर के मोहल्ला बहादुरगंज निवासी गोविंद ने बताया कि उसकी बजरिया सब्जी मंडी में दुकान और गोदाम है! और रविवार शाम को दुकान गोदाम बंद करके घर गया! और सोमवार सुबह को जब गोदाम पर आकर देखा तो गोदाम का ताला टूटा पाया तो वहां पर लोगों की भीड़ लग गई!
और जब गोदाम के अंदर गए! तो गोदाम से चोरों ने तीन कटा प्याज करीब 25 किलो लहसुन चोर चुरा कर ले गए ! बही दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई!