• Fri. Oct 18th, 2024

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Oct 18, 2024
4 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! १८ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षित बंदियो द्वारा बनाये जा रहे एलईडी झालर और कपड़े के थैले की डिमांड बड़ी है, इसी प्रकार मैन पावर बढ़ाकर और नये-नये प्रोडक्ट बनाये जाये। जब लोगो को क्वालिटी अच्छी मिलेगी तो निश्चित रुप से प्रोडक्ट की बिक्री शतप्रतिशत होगी।
जो कार्य कर रहें है उनका समय से भुगतान किया जाये और जो प्रोडक्ट में मुनाफा हो वह भी दिया जाये, जिससे प्रशिक्षित बंदियो का मनोबल बढ़े और अपराध जैसी प्रवृत्ति को छोड़कर नई ऊर्जा के साथ कार्य करें। उन्होने निर्देश दिये कि पीएम सूर्य घर येाजना के अन्तर्गत जो बच्चे प्रशिक्षण पासआउट हो चुके है उसकी सूची पीडीडीआरडीए को उपलब्ध करा दी जाये जिससे उन्हे रोजगार के अवसर उपलब्ध करा दिये जाये।
श्री शुक्ल ने निर्देश दिये कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के अंर्तगत जिन संस्थाओं को जो टारगेट निर्धारित किया गया हैं, उसके सापेक्ष युवाओं को गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग देकर रोजगार उपलब्ध कराया जाये।
उन्होने पाॅलीटेक्निक से प्रशिक्षण प्राप्त 19 बच्चो में से 02 बच्चो को नौकरी पाये जाने पर कड़े निर्देश दिये कि जो बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं उन्हे शतप्रतिशत नौकरी देने का कार्य किया जाये। कहा कि जो ट्रेनिंग ले चुके हैं, कितने लोग नौकरी व स्वयं रोजगार कर रहे हैं उनका वेरीफिकेशन कराकर डाटा उपलब्ध कराया जाये। सरकार के पैसे का सही से सद्पयोग किया जाये, अनावश्यक पैसा बर्बाद नही होना चाहिये।
उन्होने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि एक जनपद एक उत्पाद योजना जब से चली है अभी तक जितने कण्डीडेट को प्रशिक्षण देकर चयन किया गया है, एफएफडीसी के साथ समन्वय स्थापित कर एक मेले/कार्यक्रम का आयोजन किया जाये, जिसमें घंटे वाइज सेेसन तैयार करके उनके जो डाउट्स है उन्हे दूर किया जा सके और मार्केट में जो नई मशीन आयी है उससे भी इंट्रीड्यूज करा सके। सभी रोजगार परख योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी, डीसी एनआरएलएम श्री राजकुमार लोधी, एलडीएम, उपायुक्त उद्योग, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य आईटीआई सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *