• Thu. Dec 26th, 2024

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पीएम सूर्य घर योजना, गोवंश संरक्षण आदि के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Oct 19, 2024
41 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पीएम सूर्य घर योजना, गोवंश संरक्षण आदि के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! १९ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पीएम सूर्य घर योजना, गोवंश संरक्षण आदि के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने विकास कार्यो में तेजी लाये जाने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक सप्ताह अपने-अपने ब्लाकों में प्रधानों के साथ वर्चुअल संवाद कर कराये जा रहे कार्यों आदि सभी बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करें। मनरेगा के अन्तर्गत बनाये जा रहे खेल मैदानों के एरिया पर विशेष फोकस करें। हर खेल मैदान में रनिंग ट्रैक होना चाहिए और खेल से संबंधित ही सामग्री लगायी जाये।

सामुदायिक बागवानी के तहत पौधो का चयन अच्छे से करें, जो पौधे लगाने की प्रक्रिया है उसी के अनुसार ही लगाये। पौराणिक स्थलों का सौन्दर्यीकरण गुणवत्तापूर्ण किया जाये। उन्होनें निर्देश दिये कि विद्यालय, पानी की टंकी, पंचायत भवन, आर आर सी केन्द्र, एवं शौचायल आदि जो मार्ग विहीन है, सम्पर्क मार्ग बनाया जाए।

इसी प्रकार विलेज हाॅट, सामुदायिक शौचालय, सीएलएफ सेन्टर, माॅडल शाॅप, आंगनवाडी केन्द्र, अमृत सरोवर के अन्तर्गत कराये गये कार्यो में तीव्रता लायी जाये। उन्होनें कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जनपद का लक्ष्य 12000 किलोवाट निर्धारित है।

सभी खण्ड विकास अधिकारी इच्छुक लाभार्थियों को लाभ दिलाये जाने हेतु अधिक से अधिक आवेदन करायें, इसमें रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु पालीटेक्निक से प्राप्त प्रशिक्षुक लड़कों का चयन किया जाये। उन्होनें मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि मा0 मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना पर विशेष फोकस करें, और सभी ब्लाकों में 5-5 गाय देकर लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये। सर्दी का मौसम आ रहा है, अभी से तैयारियां पूर्ण कर ली जाये।

नेशनल हाईवे पर सभी निर्माणाधीन गो-आश्रय स्थल यथाशीघ्र संचालित किये जाए। गोआश्रय स्थल में क्षमता से 10 से 15 प्रतिशत कम गोवंश होना चाहिए। ज्यादा होने पर दूसरी गोशालाओं में संरक्षित किया जाये। गोआश्रय पोर्टल पर दर्ज सहभागी का सत्यापन कराकर समय से धनराशि उपलब्ध करा दी जाए। एसबीएमजी फेज 2 व्यक्तिगत शौचालय के अन्तर्गत गुगरापुर एंव कन्नौज की प्रोगे्रस खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि कार्य में सुधार किया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी, उपायुक्त मनरेगा श्री जितेन्द्र यादव, पीडी डीआरडीए श्री रामऔतार, उपायुक्त एनआरएलएम श्री राजकुमार लोधी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed