• Thu. Dec 26th, 2024

रोडवेज बस स्टैंड सरायमीरा से यातायात पुलिस द्वारा चार डग्गामार वाहनों को किया गया सीज़

Bytennewsone.com

Oct 19, 2024
34 Views

रोडवेज बस स्टैंड सरायमीरा से यातायात पुलिस द्वारा चार डग्गामार वाहनों को किया गया सीज़



टेन न्यूज़ !! १९ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा सुबह 6:00 बजे ही सरायमीरा रोडवेज बस स्टैंड गेट के पास अवैध रूप से सवारियां भर रहे, डग्गामार वाहन चालकों को छापामार कर चार ओमनी कैब को पड़कर कोतवाली में सीज़ कर दिया गया।

वहीं एक मैजिक का वैध परमिट होने के कारण आदेशों की अवज्ञा के तहत चालान करके छोड़ दिया गया। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि काफी दिनों से एआरएम द्वारा बताया जा रहा था कि डग्गामार वाहन जिसमें ओमनी कैब आदि रोडवेज बस स्टैंड के आसपास से अवैध रूप से सवारियां भरते हैं। उसी क्रम में आज डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

जिसमें चार ओमनी कैब कोतवाली कन्नौज में सीज़ की गई हैं। इस मौके पर यातायात उप निरीक्षक राम प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी नवीन कुमार, मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार, मुख्य आरक्षी नवदीप सिंह एवं आरक्षी मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed