• Thu. Dec 26th, 2024

दो दिवसीय दौरे पर आये सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम भारत सरकार, (आई0ए0एस0) एस0सी0एल0 दास ने इत्र उद्यमियों से मिलकर इत्र उद्योग को बढ़ावा देने पर दिया जोर।

Bytennewsone.com

Oct 20, 2024
50 Views

दो दिवसीय दौरे पर आये सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम भारत सरकार, (आई0ए0एस0) एस0सी0एल0 दास ने इत्र उद्यमियों से मिलकर इत्र उद्योग को बढ़ावा देने पर दिया जोर



टेन न्यूज़ !! २० अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


दो दिवसीय दौरे पर आये सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम भारत सरकार, (आई0ए0एस0) श्री एस0सी0एल0 दास ने इत्र उद्यमियों से मिलकर इत्र उद्योग को बढ़ावा देने पर दिया जोर।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम भारत सरकार, (आई0ए0एस0) श्री एस0सी0एल0 दास को कन्नौज के औद्यौगिक परिदृश्य के विषय में अवगत कराया।
इस अवसर पर एफ0एफ0डी0सी0 सभागार में श्री एस0सी0एल0 दास ने प्रमुख उद्यमियों एवं औद्यौगिक संगठनों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कन्नौज के इत्र उद्योग को बढ़ावा देने एवं निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया। बैठक में उपस्थित उद्यमियों द्वारा बेस आयल के रूप में सन्दल का विकल्प खोजे जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया, साथ ही फूलों एवं विभिन्न प्रकार के मसालों की खेती को स्थानीय स्तर पर ही कराये जाने की बात कही गई।
इत्र उत्पाद में पैकेजिंग के महत्व को देखते हुए एक पैकेजिंग से सम्बन्धित संस्थान या उसकी शाखा की स्थापना जनपद में किये जाने का प्रस्ताव भी रखा गया। अतर एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री पवन त्रिवेदी ने गंगा के किनारे फूलों की खेती किये जाने पर बल दिया, एवं जनपद में औद्यौगिक क्षेत्र के विस्तार हेतु आग्रह भी किया। मेसर्स जगत एरोमा आयल डिस्टीलरी कन्नौज के प्रतिनिधि श्री प्रदीप कपूर, ने चन्दन के तेल या उससे जुड़े हुए उत्पाद के निर्यात में कस्टम से आने वाली समस्याओं के संबंध में अवगत कराया।
उद्यमियों द्वारा बताया गया कि इत्र एवं परफ्यूम के लिए अलग-अलग मानक निर्धारित किये जाए। इत्र का बी0आई0एस0 (भारत मानक ब्यूरों) द्वारा मानकीकरण किया जाये। औद्यौगिक आस्थान के अध्यक्ष श्री आदित्य कुमार मिश्रा द्वारा इत्र उद्योग में रिसर्च एवं डेवलपमेन्ट को बढ़ाने के लिए विशेष पैकेज की मांग की गयी एवं सूक्ष्म इकाईयों के लिए टेस्टिंग में सब्सिडी की सुविधा दिये जाने हेतु अनुरोध किया। बैठक में उपस्थित उद्यमियों द्वारा जनपद कन्नौज में आलू के भण्डारण के लिए कोल्ड स्टोरेज की परम्परागत तकनीकी को अपग्रेड करते हुए अन्य सब्जियों के भण्डारण हेतु उन्नत कोल्ड स्टोरेज बनाये जाने की आवश्यकता पर विचार करने हेतु निवेदन किया।
सचिव श्री एस0सी0एल0 दास ने एफ0एफ0डी0सी0 के प्रधान निदेशक को निर्देश दिये कि उत्पाद के मानकीकरण पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि उद्यमियों के सभी बिन्दुओं पर गहनता से विचार-विमर्श कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होनें कहा कि ग्लोबल मार्केटिंग इंटेलिजेन्श की दिशा में काम करने की आवश्यकता है।
उन्होनें डी0जी0एफ0टी0 कार्यालय कानपुर से समन्वय स्थापित कर ग्लोबल मार्केटिंग इंटेलिजेन्श पर अध्ययन करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया, तथा उपस्थित उद्यमियों को आश्वस्त किया की सभी बिन्दुओं पर वाणिज्य मंत्रालय, जी0एस0टी0 काउन्सिल से समन्वय स्थापित किया जायेगा, तथा विभाग द्वारा जनपद में एक सामान्य सुविधा केन्द्र के स्थापना के विषय में भी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सचिव ने उद्यमियों से कहा कि डोमेस्टिक एवं ग्लोबल मार्केट की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अपने उत्पादों की ब्राण्डिंग एवं मार्केटिंग करें।
बैठक में  सुब्रत पाठक,  विवेक नारायन मिश्रा, प्रवीन टण्डन, गौतम शुक्ला एवं विपुल कुमार आदि प्रमुख उद्यमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed