बांग्लादेश में हिंदू की हत्या के विरोध में विहिप-बजरंग दल ने की बैठक पीएम के लखनऊ दौरे को लेकर मीरानपुर कटरा में हाइवे यातायात रहा कई घंटे तक नियंत्रित युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने पर मुकदमा दर्ज अजीतमल तहसील परिसर में आपस में भिड़े अधिवक्ता सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस दिवस के अवसर पर बच्चों ने की मनोहारी प्रस्तुति
---Advertisement---

मेहंदी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ आशा सीता देवी को राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर ने किया सम्मानित

By Ten News One Desk

Published on:

309 Views

मेहंदी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ आशा सीता देवी को राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर ने किया सम्मानित



समूह एक से पिंकी, दो से दीक्षा रस्तोगी, तीन से सीता देवी, चार से गीता रहीं प्रथम


टेन न्यूज़ !! २० अक्तूबर २०२४ !! राकेश कुमार ब्यूरो, बरेली


बरेली। तीन सौ बैड अस्पताल में शहरी आशा के प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में छठे दिन करवा चौथ को लेकर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली तीसरे समूह की आशा सीता देवी को राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

चार समूह में प्रतियोगिता हुई जिसमें समूह एक से पिंकी, दो से दीक्षा रस्तोगी, तीन से सीता देवी, चार से गीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में गीता रानी, प्रीती, पिंकी, सोनी, बबीता, दीक्षा रस्तोगी, लक्ष्मी, रश्मि सक्सेना, राखी, सीता देवी, उषा राठौर, स्वाती, प्रीति शर्मा, मिथिलेश, गीता, रजनी ने हिस्सा लिया।

आनलाइन निर्णायक मंडल में श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य दीपा काला, किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर बीनू सिंह, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की प्रशिक्षक सोनल तोमर, इनवर्टीज विश्वविद्यालय की बीसीए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की छात्रा नंदनी सिंह, आफलाइन में आशा पारूल, संगीता, नसरीन, रमा अवस्थी, रागिनी झा, रमा देवी, राधा, शीतल, पिंकी आदि की भूमिका सराहनीय रही।

मेहंदी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ आशा सीता देवी को राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर ने किया सम्मानित

Published On:
---Advertisement---
309 Views

मेहंदी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ आशा सीता देवी को राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर ने किया सम्मानित



समूह एक से पिंकी, दो से दीक्षा रस्तोगी, तीन से सीता देवी, चार से गीता रहीं प्रथम


टेन न्यूज़ !! २० अक्तूबर २०२४ !! राकेश कुमार ब्यूरो, बरेली


बरेली। तीन सौ बैड अस्पताल में शहरी आशा के प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में छठे दिन करवा चौथ को लेकर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली तीसरे समूह की आशा सीता देवी को राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

चार समूह में प्रतियोगिता हुई जिसमें समूह एक से पिंकी, दो से दीक्षा रस्तोगी, तीन से सीता देवी, चार से गीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में गीता रानी, प्रीती, पिंकी, सोनी, बबीता, दीक्षा रस्तोगी, लक्ष्मी, रश्मि सक्सेना, राखी, सीता देवी, उषा राठौर, स्वाती, प्रीति शर्मा, मिथिलेश, गीता, रजनी ने हिस्सा लिया।

आनलाइन निर्णायक मंडल में श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य दीपा काला, किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर बीनू सिंह, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की प्रशिक्षक सोनल तोमर, इनवर्टीज विश्वविद्यालय की बीसीए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की छात्रा नंदनी सिंह, आफलाइन में आशा पारूल, संगीता, नसरीन, रमा अवस्थी, रागिनी झा, रमा देवी, राधा, शीतल, पिंकी आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment