• Tue. Nov 12th, 2024

थाना बण्डा पुलिस द्वारा वाद सं0- 1147/2015 में फरार चल रहे दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Bytennewsone.com

Nov 3, 2024
16 Views

थाना बण्डा पुलिस द्वारा वाद सं0- 1147/2015 में फरार चल रहे दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! ०३ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहांपुर के निर्देशानुसार श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पुवायां महोदय जनपद शाहजहांपुर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान तलाश वांछित/वारन्टी अपराधी व रोकथाम अवैध शराब/शस्त्र बिक्री-निर्माण एवं चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति-वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम/गश्त के दौरान दिनाँक 03.11.2024 को थाना बण्डा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

रि0उ0नि0 प्रशान्त चौधरी मय हमराह का0 2054 विक्रान्त मलिक, का0 2089 मोहित पवांर के रवाना होकर वास्ते देखरेख शान्ति व्यवस्था, रात्रि चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन-गश्त, अभियान तलाश वाँछित/वारण्टी अभियुक्त व रोकथाम जुर्म जरायम में मामूर थे, दौराने अभियान तलाश वाँछित/वारण्टी 1. कस्तूरी सिंह पुत्र नन्दलाल 2.सुन्दर पुत्र नन्दलाल नि0गण ग्राम उदरा टिकरी थाना बण्डा शाहजहाँपुर सम्बन्धित गैर जमानतीय वारण्ट वाद सं0-1147/2015 धारा 323/504/506 भादवि,,के मसकन पर दबिश दी गयी तो वारन्टी उपरोक्त मौजूद मिले, जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताकर व वारण्ट दिखाकर हिरासत पुलिस में लिया गया। वारन्टी उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

 गिरफ्तार वारन्टी का विवरण-
1. कस्तूरी सिंह पुत्र नन्दलाल नि0 ग्राम उदरा टिकरी थाना बण्डा शाहजहाँपुर,
2. सुन्दर पुत्र नन्दलाल नि0 ग्राम उदरा टिकरी थाना बण्डा शाहजहाँपुर.

 वाद का विवरण-
1- गैर जमानतीय वारण्ट वाद सं0-1147/2015 धारा 323/504/506 भादवि, बनाम कस्तूरी सिंह आदि उपरोक्त,

 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1- थानाध्यक्ष सोनी शुक्ला, थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर,
2- रि0उ0नि0 प्रशान्त चौधरी, थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर,
3- का0 2054 विक्रान्त मलिक, थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर,
4- का0 2089 मोहित पवांर, थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर,

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की पहल पर पुलिस लाइन स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्वाश्रम में निवासरत 40 वृद्वजनों को चित्रकूट धाम की तीर्थ यात्रा हेतु भेजा गया
गाँवो में किशोरी पोषण पर समाजिक व्यवहार परिवर्तन के लिए जागरूकता अभियान एसबीसीसी कैम्पेनिंग हेतु डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में नारकोटिक्स की बैठक,कलान एवं जलालाबाद के मेडिकल स्टोरों पर अवैध दवाईयों बिक्री रोकने की कार्रवाई के दिए आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed