• Thu. Dec 26th, 2024

पीएम सूर्य घर योजना का ले लाभ, कम ब्याज दर पर बैंकों द्वारा दिया जायेगा ऋण : शुभ्रान्त कुमार शुक्ल , जिलाधिकारी

Bytennewsone.com

Nov 12, 2024
27 Views

पीएम सूर्य घर योजना का ले लाभ, कम ब्याज दर पर बैंकों द्वारा दिया जायेगा ऋण : शुभ्रान्त कुमार शुक्ल , जिलाधिकारी



प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुंरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना से लाभार्थियों का लाभन्वित किया जाये।-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।

टेन न्यूज़ !! १२ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी ने भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक आदि बैंको द्वारा ऋण जमा अनुपात की असंतोषजनक स्थिति पाये जाने पर निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष सीडी रेशियो मे सुधार लायें।
कहा कि जनपद में ऋण देने में प्रथम स्थान पर आर्यवर्त ग्रामीण बैंक है जिसने 954 करोड का ऋण दिया है, द्वितीय स्थान पर बैंक आफ इण्डिया जिसने 522 करोड का ऋण दिया है तथा तृतीय स्थान पर एसबीआई बैंक जिसनें 463 करोड का ऋण वितरण किया है। कहा कि बैंकों द्वारा सरकार की योजनाओं को लोगो को बढ़-चढ़कर प्रोत्साहित कर लाभान्वित किया जाये।
मत्स्य पालकों का किसान के्रडिट कार्ड याथाशीघ्र बनाया जाये। पशु पालको को भी किसान क्रेडिट बनाये जायें जिससे कम ब्याज पर स्वरोजगार कर अपनी आय में बढोत्तरी कर सकें। हर जरूरतमंद कास्तकारों और ऊर्जावान युवाओं को भी ऋण के रूप में वित्तीय प्रोत्साहन उपलब्ध कराकर स्वरोजगार के अवसर दिये जायें। कहा कि पीएम सूर्य घर योजना तहत एक किलोवाट की लागत 65 हजार होगी जिसमें 45 हजार रुपए का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा।
इसी प्रकार दो किलो वाट की लागत एक लाख तीस हजार होगी। सरकार का अनुदान 90 हजार होगा। तीन किलोवाट से दस किलोवाट के लिए सरकार द्वारा दिए जाने अनुदान 108000 रुपए होगा। एक माह में सब्सिडी सोलर प्लांट कमिश्निंग के उपरांत डीबीटी द्वारा उपभोक्ता के खाते में आ जाएगी। उपभोक्ता को जन समर्थन पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। इस योजना के तहत बिजली बिल में दो तिहाई की बचत हो सकेगी। बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन में 7 प्रतिशत का ब्याज लगेगा।
उन्होने निर्देश दिये कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के अन्तर्गत जो भी आवेदन लंबित है उन्हे प्राथमिकता में लेकर समय से निस्तारण करें। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, एन0यू0एल0एम0 के अन्तर्गत लंबित आवेदनों का निस्तारण भी शीघ्र किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चैधरी, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्मृति मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्री नरेंद्र देव द्विवेदी, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार, उपायुक्त एनआरएलएम श्री राजकुमार लोधी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed