• Thu. Nov 21st, 2024

सर्राफा व्यापारी के विरुद्ध लिखाए गए मुकदमे से भडके व्यापारियों व थाना प्रभारी निरीक्षक के बीच सांसद अरुण सागर ने कराया समझौता, व्यापारियों का सम्मान करने के निर्देश

Bytennewsone.com

Mar 13, 2024
64 Views

सर्राफा व्यापारी के विरुद्ध लिखाए गए मुकदमे से भडके व्यापारियों व थाना प्रभारी निरीक्षक के बीच सांसद अरुण सागर ने कराया समझौता, व्यापारियों का सम्मान करने के निर्देश



टेन न्यूज़ !! १३ मार्च २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


कस्बे के मोहल्ला बाजार निवासी राजकिशोर गुप्ता की बाजार में सर्राफें की दुकान है। राजकिशोर गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने मोहल्ला आतिश बाजान निवासी शहजाद अली की पत्नी साजो बेगम के गिरवी रखे गए जेवरात को हड़प लिया है। पुलिस ने सर्राफा व्यापारी पर साजो बेगम की ओर से गिरवी का जेवर हड़पने की जांच शुरू कर दी है।

जिसकी भनक लगते ही सर्राफा व्यापारियों ने थाने पर धावा बोला।थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी द्वारा सर्राफा व्यापारियों से बात न करने पर व्यापारियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। और सांसद अरुण कुमार सागर से थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा।

थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी एवं व्यापारी नेताओं के बीच गेस्ट हाउस में बातचीत हुई । सांसद अरुण सागर के सामने व्यापारी नेताओं ने प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी को बताया कि शहजाद अली ने केले का प्लांट लगाने के लिए वर्ष 2018 में राजकिशोर गुप्ता से ₹800000 उधार लिया था

जिसको मांगने पर शहजाद अली ने अपनी पत्नी संजो बेगम की ओर से सर्राफा व्यापारी राज किशोर गुप्ता पर गिरवी का 15 तोला सोना हड़पने का मुकदमा दर्ज कर दिया जो फर्जी है। और राज किशोर गुप्ता निर्दोष है। व्यापारी नेताओं ने थाना प्रभारी को बताया की राजकिशोर गुप्ता के खिलाफ लिखे गए मुकदमे को तत्काल निरस्त किया जाए और शहजाद अली से ₹800000 सर्राफा व्यापारी का वापस दिलाया जाए।

सांसद अरुण सागर ने थाना प्रभारी व व्यापारी नेताओं के बीच समझौता करवा कर मामले को शांत करा दिया।

इस दौरान सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार अग्रवाल रामप्रकाश गुप्ता पुनीत गुप्ता श्री ओम गुप्ता अमित गुप्ता प्रभु दयाल वर्मा रामनिवास वर्मा इत्यादि व्यापारी नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed