कटरा में बीती रात साइकिल सबार अज्ञात व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दर्दनाक मृत्यु हुई
टेन न्यूज़ !! २७ नवम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहाँपुर
मीरानपुर कटरा :: बीती रात्रि लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाल पम्प के पास रात्रि तीन बजे के करीब साईकिल सवार अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था मे बेहोश पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने साईकिल सहित अज्ञात व्यक्ति को बेहोशी की हालत में कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0फैज़ान खान ने देखते ही अज्ञात व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव को शिनाख्त के लिए रखवा दिया था। शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शाहजहांपुर भिजवा दिया।
कार्यवाहक थाना प्रभारी इतेश तोमर ने बताया है कि अज्ञात साईकिल सवार व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मृत्यु हो गई है। पुलिस ने शव को शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। लेकिन अज्ञात शव की शिनाख्त नही हो पाई। शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भिजवा दिया है।