12 Views
ग्राम पंचायत मेहंदीपुर में अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है श्मशान घाट में बने शौचालय
टेन न्यूज़ !! ०२ दिसम्बर २०२४ !! जयपाल सिंह सेंगर, तिर्वा/कन्नौज
कन्नौज जनपद के विकासखंड कन्नौज की ग्राम पंचायत मेहंदीपुर में ग्राम पंचायत से बनवाए गए शौचालय जो कि आज तक पूर्ण नहीं हुए हैं लाखों रुपया ग्राम पंचायत के खाते से निकल चुका है
परंतु कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है पंचायत के मजरा मियागंज में मेहंदी घाट पर बने शौचालय में अभी तक गड्ढे भी पूर्ण नहीं कराए गए हैं ना ही पानी का कोई साधन है शौचालय खंडहर होने की कगार पर आ गए हैं सरकारी पैसे का बंदरबन हो रहा है शासन प्रशासन मौन बना हुआ है ना तो आज तक जांच की गई