शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा गठित टीमों ने उर्वरक की 22 दुकानों पर की छापेमारी, ६ दुकानों के भरे सैम्पल
टेन न्यूज़ !! ०८ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी हेतु तीन टीमों का गठन किया गया l तहसील तिर्वा में अप कृषि निदेशक तहसील छिबरामऊ में जिला कृषि अधिकारी तथा तहसील कन्नौज में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी द्वारा छापेमारी की गई l
22 दुकानों पर छापा डाला गया जिससे 6 नमूने उर्वरकों के लिए गएl दो दुकानदारों न्यू किसान खाद भंडार तेरा जैकेट एवं किसान खाद भंडार मलिकपुर को कारण बताओं नोटिस जारी किया गयाl जो जानबूझकर छापेमारी की सूचना पर दुकान बंद करके चले गए l
जनपद में 14000 मेट्रिक टन यूरिया 1000 मी डीएपी एवं टी एसपी तथा 3000 मी टन एनपी उपलब्ध हैl वर्तमान में कृषकों द्वारा आलू के खेत में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग की जा रही है किसान भाई टॉप ड्रेसिंग के लिए नैनो यूरिया का प्रयोग करें जो की सभी सहकारी समितियां एवं एग्री जंक्शन पर उपलब्ध हैl
किसान यूरिया की खरीद आवश्यकता अनुसार ही करें निजी क्षेत्र में एवं सहकारी समितियां पर यूरिया लगातार भेजी जा रही है l यदि किसी किसान को उर्वरक प्राप्त होने में कोई समस्या है तो वह जिला कृषि अधिकारी के मोबाइल नंबर 8272 8930 15 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं l
इसके अलावा समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वह निर्धारित दर पर ही urea सहित सभी उर्वरकों का किसानों को उनकी जोत के आधार पर बिक्री करें किसी भी प्रकार की अनियमित अथवा महंगे दर पर बेचने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी l