• Wed. Feb 5th, 2025

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में मनरेगा कार्य, स्वच्छ भारत मिशन, गौशाला, जीरो पावर्टी अभियान, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आदि की योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Dec 22, 2024
35 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में मनरेगा कार्य, स्वच्छ भारत मिशन, गौशाला, जीरो पावर्टी अभियान, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आदि की योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! २२ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार मंे मनरेगा कार्य, स्वच्छ भारत मिशन, गौशाला, जीरो पावर्टी अभियान, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पीएम सूर्य घर योजना, निपुण योजना, जल जीवन मिशन आदि की योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
फैमिली आईडी में खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने प्रकट की नाराजगी । फैमिली आईडी में 50 प्रतिशत से कम प्रगति पाये जाने पर संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, सचिवों का वेतन रोके जाने के निर्देश ।
जिलाधिकारी ने कहा कि जीरो पावर्टी अभियान के अन्तर्गत 482 गांव में सर्वें का कार्य प्रारम्भ हो गया है। कार्य तीव्र गति से सम्पादित किया जाये।
हाईवे के किनारे मनरेगा खेल के मैदान विकसित किये जाये। मनरेगा खेल के मैदानों पर संबंधित का बोर्ड भी लगाया जाये।
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जो भी एडीओ पंचायत चिन्हित 35 ग्रामों का निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करेगें उनको प्रोत्साहन के रूप में मानदेय दिया जायेगा।
बिना सत्यापन के शौचालयों की सूची बनाने वाले तथा एक ही परिवार को दो बार शौचालयों से लाभान्वित कराने वाले सचिवों पर की जाये कार्यवाही ।
पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत बिजली विभाग से समन्वय स्थापित करें। इस योजना का तहसील दिवस, थाना दिवस, किसान दिवस, चैपाल आदि में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐेसे विद्यालयों को चिन्हित किया जाये, जिन विद्यालयों में बच्चों एंव शिक्षक की उपस्थित ठीक नही है। उन विद्यालयों पर फोकस किया जाये। खराब शिक्षक/बच्चों की उपस्थिति वाले विद्यालयों पर विशेष ध्यान दिया जाये। खण्ड विकास अधिकारी विद्यालयों का 31 दिसम्बर 2024 तक निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करें।
हर घर जल योजना के अन्तर्गत 302 राजस्व ग्रामों में कार्य कम्पलीट । जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 43 प्रतिशत कार्य पूर्ण।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी, परियोजना अधिकारी डीआरडीए राम औतार,जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी  वीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed