आयुक्त , खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कन्नौज के सुल्तानपुर से खुर्शीद आलम की बेकरी से केक एवं यीस्ट का नमूना संग्रहित किया
टेन न्यूज़ !! २५ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
आयुक्त , खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी महोदय /अपर जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सहायक आयुक्त( खाद्य)-|| श्री उमेश प्रताप के निर्देश पर
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अनिल राठौर एवम खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अरविंद कुमार साहू के संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 24-12-2024 को तिखवा , कन्नौज स्थित मोहम्मद तालिब की बेकरी से क्रीम, पेस्ट्री एवं केक का नमूना संग्रहित किया । उसके उपरांत कन्नौज के सुल्तानपुर से खुर्शीद आलम की बेकरी से केक एवं यीस्ट का नमूना संग्रहित किया गया।
साथ ही विभाग द्वारा आम जनमानस को खाद्य पदार्थो में मिलावट के प्रति, रंगीन खाद्य पदार्थों, खुले खाद्य पदार्थों , खुला तेल आदि के विषय में जागरूकता अभियान भी चलाया जिसमे लगभग 30 लोग उपस्थित रहे। विभाग द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों के संदर्भ में छापामार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।