• Wed. Feb 5th, 2025

टीबी मुक्त अभियान के अन्तर्गत जनपद कन्नौज को किया जायेगा टीबी मुक्त: शुभ्रांत कुमार शुक्ल, डीएम

Bytennewsone.com

Jan 2, 2025
25 Views

टीबी मुक्त अभियान के अन्तर्गत जनपद कन्नौज को किया जायेगा टीबी मुक्त: शुभ्रांत कुमार शुक्ल, डीएम



गांव-गांव में जाकर टीबी रोगियों का किया जाए चिन्हांकन -जिलाधिकारी


टेन न्यूज।। 02 जनवरी 2025 ।। प्रभाष चंद्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में टीबी मुक्त अभियान के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने 05 टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरित की तथा कहा कि अन्य 120 टीबी मरीजो को उनके घर जाकर पोषण पोटली वितरित की जायें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि टीबी का इलाज सम्भव है। मा0 प्रधानमंत्री जी पूरे देश को टीबी मुक्त भारत बनाने हेतु दृण संकल्पित है। जिसके अन्तर्गत प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को टीबी मुक्त बनाये जाने हेतु टीबी मुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद को टीबी मुक्त बनाये जाने हेतु मेडिकल टीम द्वारा गांव-गांव जाकर बलगम परीक्षण और अन्य जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि टीबी मरीजों की पहिचान की जा सके। साथ ही मरीजों का चिन्हांकन कर शतप्रतिशत इलाज मुहैया कराया जाए। टीबी के जितने इंडिकेटर हैं उसमें सुधार किए जाएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकरी (वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्मृति मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 श्री राजकुमार लोधी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *