57 Views
कटरा थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक, सीओ ने यातायात के नियमों का पालन करने का दिया निर्देश
टेन न्यूज़ !! १० जनवरी २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
कटरा थाना परिसर में शुक्रवार को हुई पीस कमेटी की बैठक में आये नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से डीजे आप ऑपरेटर को सीओ ने सख्त हिदायत दी
डीजे ऑपरेटरों व होटल संचालकों से कहा कि नियमानुसार मैरिज लॉन की शादियों, पार्टियों ,धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर एवं डीजे का ध्यान रखें और यातायात का पालन करें शराब पीकर बाइक ना चलाएं
शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी ! कहां कि हम सभी के कानों के लिए तेज गति की आवाज हानिकारक होती है
प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने कहा सभी लोगो को वहन चलते समय नियमों का पालन करना चाहिए