तिलहर में देर रात अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल
टेन न्यूज़ !! १२ जनवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर देर रात अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए! सूचना पर डायल 112 पीआरबी पुलिस ने पहुंचकर घायलों को डायल 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया!जहाँ डॉक्टर ने इलाज के दौरान घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया!
कोतवाली क्षेत्र के गांव घुसुवारी निवासी प्रदीप कुमार ने बताया उसका भांजा सोनू गांव घुसुवारी और बहनोई अरविंद गाँव वंधा बाइक से दोनों लोग जा रहे थे!तभी हाईवे स्थित शिव शक्ति ढाबा के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक चालक और बाइक पर सवार सहित दोनों लोग घायल हो गए!
बही सूचना पर डायल 112 पीआरबी पुलिस ने पहुंच कर डायल 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया!जहाँ डॉक्टर ने इलाज के दौरान घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां उपचार चल रहा है!
थाना कटरा गांव खैरपुर निवासिनी प्रतिमा ने बताया उसके पति हरिशंकर और जेठ मिथिलेश बाइक से घर को आ रहे थे!और तभी खैरपुर चौराहा पर एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी! जिससे बाइक चालक उसके पति हरिशंकर और बाइक पर सवार जेठ मिथिलेश सहित दोनों लोग घायल हो गए!
सूचना पर डायल 112 पीआरबी पुलिस ने पहुंचकर डायल 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया!जहाँ डॉक्टर ने इलाज के दौरान घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया! हालत गंभीर होने पर घायलों को बरेली एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया! जहां हालत गंभीर बनी हुई है!