ई-रिक्शा एवं बाइक की हुई आमने-सामने की टक्कर, चालक सहित दो महिलाएं एवं दो युवक घायल
टेन न्यूज़ !! १४ जनवरी २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा के मोहल्ला बंगशान निवासी सगीर अहमद अंसारी ग्राम फीलनगर से अपने ई रिक्शा पर सवारियों को लेकर कटरा चौराहे की ओर आ रहे थे। मीरानपुर कटरा जलालाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग रोडवेज गेट के सामने बाइक सवार को टक्कर हो गई।
जिसमें बाइक सवार कटरा के मोहल्ला सराय निवासी सोनू एवं ई रिक्शा चालक सगीर अहमद अंसारी ई रिक्शा में सवार ग्राम फीलनगर की समीना बेगम उनके पति इंतजार अहमद एवं उनकी पुत्री रेशमा बेगम पुत्र शाहिद अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए मीरानपुर कटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल रेशमा बेगम को राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट लिखकर कार्यवाही की जाएगी