इको गाड़ी चोरी में कटरा पुलिस ने किया वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! १७ जनवरी २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर। मीरानपुर कटरा पुलिस का सराहनीय कार्य। मीरानपुर कटरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दिनांक 16/01/ 2025 को चोरी हुई एक कार को आज 17/ 01/2025 को मीरानपुर कटरा से मय गाड़ी के चोर को गिरफ्तार कर लिया पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में प्रार्थी ने बताया की नगर के मोहल्ला इस्लामनगर में गुरुवार रात लगभग ग्यारह बजे उसके घर के बाहर खड़ी इको गाड़ी संख्या यूपी 27 ए टी 99 93 चोरी हो गई। इको स्वामी शबाव हुसैन पुत्र शहजाद हुसैन निवासी इस्लामनगर की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।
पुलिस ने इको गाड़ी की चोरी का जल्द खुलासा करते हुए शुक्रवार को वांछित अभियुक्त प्रदीप सिंह उर्फ टिंकू पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी सुखदेवपुर लाइनपार मठिया थाना फरीदपुर को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को समय करीब 3 बजकर 44 मिनट पर जलालाबाद रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष जुगल किशोर पाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा की किसी अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा