• Wed. Feb 5th, 2025

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित

Bytennewsone.com

Jan 18, 2025
24 Views

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित



टेन न्यूज़ !! १८ जनवरी २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद स्तर व तहसील स्तर पर वृहद रुप से मनाये जाने हेतु चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 25 जनवरी को 15वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाए। जनपद स्तर पर मुख्य कार्यक्रम जीएफ कालेज में आयोजित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर जनपद के समस्त विद्यालयों/कॉलेजों/कार्यालयों में मतदाता शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया जाए। विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विषय-वस्तु (थीम) का प्रचार-प्रसार कराया जाए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विषय वस्तु (थीम) और सम्बन्धित संदेशों को पोस्टरों और बैनरों के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों तथा मतदाता सुविधा केन्द्रों पर प्रमुखत्ता से प्रदर्शित किया जाए।

“बोट जैसा कुछ नहीं बोट जरूर डालेंगे हम” के संबंध में मा० आयोग की पहल के बारे में जागरूकता फैलाने और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने, लोगो से आगमी निर्वाचनों के दौरान मतदान करने की अपील करने के लिए जिला आइकॉनों को इस कार्य में शामिल किया जाए। जनपद के विभिन्न विभागों / कार्यालयों/ बैंकों / डाकघरों / रेलवे / पंचायती राज संस्थाओं / नगरीय निकायों आदि के साथ भागीदारी और सहयोग सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाया जाए।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित किए जाने तक विभिन्न आयोजनों जैसे प्रतियोगिताओं (निबंध, वाद-विवाद, आदि) के आयोजन हेतु कारपोरेट निकायों, नागरिक समाज संगठनों आदि का सहयोग प्राप्त किया जाएगा। बूथ स्तर पर बूथ लेविल अधिकारी (बी०एल०ओ०) प्रत्येक मतदान केन्द्र क्षेत्र में एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे और नव पंजीकृत मतदाताओं को उचित रूप से सम्मानित करेंगे तथा नए निर्वाचकों को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (एपिक) भी सौपेंगे।

जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में विभिन्न संस्थाओं / संगठनों जैसे पंचायत राज संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं, सिविल सोसाइटी समूहों, एन०एस०एस०, एन०सी०सी०, स्काउट एंड गाइड्स, एन०वाई०के०एस० जैसे युवा स्वयं सेवियों वाले संगठनों, आदि के सहयोग से समारोह का आयोजन किया जाएगा।

समारोह में नये मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के दौरान इपिक कार्ड सौंपकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलाया समारोह के दौरान उपस्थित सभी लोग को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार एवं समस्त उप जिलाधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *