थाना कटरा पुलिस को मिली सफलता, 300 ग्राम अफीम के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! १९ जनवरी २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
थाना कटरा पुलिस द्वारा की गयी बडी कार्यवाही 300 ग्राम अफीम के साथ एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश शासन की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेन्स की मंशा एवं वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों के अनुरुप जनपद शाहजहांपुर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 19.01.2025 को थाना कटरा पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर एक अभियुक्त को थाना कटरा क्षेत्रान्तर्गत गिरफ्तार किया गया है ।
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम तथा क्रियाशील व चिन्हित किये गये अपराधियों/वांछित/वारण्टी व रोकथाम मादक पदार्थ/अवैध शराब शस्त्र, बिक्री – निर्माण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन एवं सुश्री ज्योति यादव क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल के नेतृत्व में थाना कटरा को बडी सफलता प्राप्त हुई ।
आज दिनांक 19.01.2025 को थाना कटरा की टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी में भ्रमणशील थी तभी मुखबिर की सूचना पर समय करीब 00.40 बजे हुलास नगला पुल के पूर्वी छोर पर एक नफर अभियुक्त शुऐब पुत्र रियासत अली नि0 मो0 मिर्धान थाना फरीदपुर जनपद बरेली को 300 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना कटरा पर मु0अ0सं0 37/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेशी हेतु रवाना किया गया ।
पूछताछ का संक्षिप्त विवरणः- अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि साहब यह अफीम मैं ताहिर पुत्र नामालूम नि0 भजनई थाना अलीगंज जनपद बरेली से लेकर आया था और यह अफीम मैं भूरा पुत्र नामालूम नि0 लाईखेडा थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर को देने आया था । भूरा, ताहिर से पहले भी माल ले चुका है । आज मैं इस अफीम को भूरा को देने आया था तभी पुलिस ने मुझे पकड लिया साहब मुझे माफ कर दो मैं भविष्य में ऐसी गलती कभी नहीं करूँगा ।