युवा कल्याण विभाग शाहजहांपुर द्वारा विकासखंड कलान में 20 जनवरी व 21 जनवरी की दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद लीग आयोजित
टेन न्यूज़ !! २० जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
युवा कल्याण विभाग शाहजहांपुर द्वारा आयोजित विकासखंड कलान 20 जनवरी व 21जनवरी की दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद लीग जिसमें एथलेटिक्स बैडमिंटन वॉलीबॉल फुटबॉल कबड्डी जूडो कुश्ती एवं वेटलिफ्टिंग आदि विधा सम्मिलित हैं
आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राम गोपाल वर्मा जी( ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कलान )एवं विशिष्ट अतिथि श्री सोरन सिंह जी( पूर्व ब्लाक प्रमुख कलान )तथा श्री सुरेश पाल जी प्रधानाचार्य मकरंद सिंह इंटर कॉलेज कलान द्वारा कराया गया जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग़ किया
जिसमें जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में शेर सिंह ने प्रथम स्थान जनार्दन राजपूत ने द्वितीय स्थान एवं जितेंद्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही सब जूनियर की 800 मीटर दौड़ में दीपक ने प्रथम सचिन पुत्र तेजरामने द्वितीय एवं सचिन पुत्र श्यामवीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में 100 मी सब जूनियर बालिका वर्ग में प्रिया ने प्रथम स्थान बसंती ने द्वितीय स्थान एवं लवी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विकासखंड का नाम ऊंचा किया
400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में सत्यम प्रथम स्थान तथा शेर सिंह ने द्वितीय स्थान एवं रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रथम लहराया वहीं बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में अंजलि ने प्रथम स्थान शो बनाने देती है स्थान एवं जयंती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदय द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया
कार्यक्रम में अनिल कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कलान शिक्षक व अनुदेशक रामनारायण, दल सिंह, विशाल लंबा,विनोद गुप्ता ,नीरज चौधरी, गणेश , अर्पना, सपना गुप्ता, बृजेश कुमार पीटीआई एवं अन्य शिक्षक व अनुदेशक उपस्थित रहे।