24 Views
प्राथमिक संघ के 24 जनवरी को होने वाले निर्वाचन में प्रतिभाग न करे और ना ही कोई वोट डालने निर्वाचन स्थल पर जाए: जिला जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ
टेन न्यूज़ !! २३ जनवरी २०२५ !! अश्वनी कुमार, जिला ब्यूरो, मेरठ
जिला जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद मेरठ एवं विकास खंड सरूरपुर खुर्द के समस्त पदाधिकारियों का स्पष्ट संदेश है कि जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का कोई शिक्षक जो संघ का जूनियर शिक्षक संघ का सदस्य है प्राथमिक संघ के 24 जनवरी को होने वाले निर्वाचन में प्रतिभाग न करे और ना ही कोई वोट डालने निर्वाचन स्थल पर जाए।
आप जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के वर्षो से लगातार सदस्य बने हुए है और संघठन आपकी हर लड़ाई उचित पटल से लड़ता रहा है। स्वयं को प्रयोग न होने दे और किसी के भी बहकावे में न आएं ।
निवेदक जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई व जनपदीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ मेरठ