युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग शाहजहांपुर के तत्वाधान में खेल संघो के सहयोग से चल रहे दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खली का समापन
टेन न्यूज़ !! २३ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग शाहजहांपुर के तत्वाधान में खेल संघो के सहयोग से चल रहे दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खली का समापन दिनांक 23 जनवरी 2025 को किया गया।
समापन समारोह माननीय विधायक श्री हरि प्रकाश वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरेंद्र यादव एवं श्री क मिश्रा अध्यक्ष भाजपा शाहजहांपुर, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री एसपी बमनिया,श्री सी पी यादव उपाध्यक्ष बॉलीबाल संघ उत्तर प्रदेश एवं अध्यक्ष बॉलीबाल संघ शाहजहाँपुर, श्री अजय पाल सचिव वेटलिफ्टिंग संघ शाहजहाँपुर, श्री दिलीप कुमार शर्मा सचिव फुटबॉल संघ , श्री बृजेश कुमार सचिव एथलेटिक्स संघ शाहजहाँपुर, उपस्थित रहे।
श्री नरेंद्र कुमार सिंह जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी शाहजहांपुर के द्वारा समापन में आए सभी माननीय एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। 23 जनवरी को वॉलीबॉल, फुटबॉल, जूडो एवं कुश्ती का आयोजन कराया गया वहीं दिनांक 22 जनवरी प्रथम दिवस पर एथलेटिक्स, बैडमिंटन वेटलिफ्टिंग एवं कबड्डी का आयोजन किया गया था।
फुटबॉल प्रतियोगिता में सब जूनियर बाल का वर्ग में निगोही विजेता रही वहीं भावलखेड़ा विजेता रही जूनियर बालिका वर्ग में निगोही पुनः विजेता रही एवं भावलखेड़ा फिर उपविजेता बना। भाई सीनियर पुरुष में बवाल खेड़ा विजेता बनी तो कलान उपविजेता रहे। वॉलीबॉल सब जूनियर बालिका वर्ग में कंठ विजेता रही एवं कला की टीम विजेता रही जबकि जूनियर बालिका वर्ग में कांठ विजेता रही भावलखेड़ा विजेता रही और सीनियर बालिका वर्ग में कांठ विजेता रहे तिलहर उपविजेता रहे।
कबड्डी सब जूनियर बालिका वर्ग में कलान विजेता रही कलान उपविजेता रही जूनियर बालिका में कलान विजेता रही भावलखेड़ा उपविजेता रही तो सीनियर बालिका वर्ग में कलान विजेता रही तो सिंधौली उपविजेता रही। जूडो बालिका वर्ग सब जूनियर में पब्लिक कौर मनिंदर कौर अर्पित सिंह तो बालक वर्ग में पार्थ यादव रजत प्रताप सिंह एवं शौर्य सिंह प्रथम स्थान प्राप्त किए।
जूनियर बालिका वर्ग जूडो में मान्य सिंह तनिष्का सिंह विभु सिंह सिया प्रताप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो बालक वर्ग में अनूप वर्मा प्रिंस दीप सिंह शशांक सिंह आलोक यादव वंश यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूडो सीनियर बालिका में प्रिंसी सिंह और बालक वर्ग में अनुज कुमार प्रथम स्थान पर रहे।
क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी मोहित कुमार, नैंसी गुप्ता, अनिल कुमार, राहुल उपाध्याय, शुभम सिंह, अनुराग एवं सतेन्द्र कुमार (कार्यक्रम प्रभारी) उपस्थित रहे I पायल पटेल, कनिष्ठ सहयक द्वारा लेखन कार्य संभाला गया I
मंच सञ्चालन का कार्य वीरपाल सिंह यादव द्वारा किया गया I राम प्रसाद जिला व्यायाम शिक्षक की उपस्थित रहे I श्री नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अंत में पुनः सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं जोन स्तरीय खेल लीग दिनांक 27, 28 एवं 29 जनवरी को MJPRU बरेली में आयोजित होने की सूचना दी गई।