• Wed. Feb 5th, 2025

जनपद में 15वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिलाधिकारी ने जीएफ कालेज में पहली बार बने मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड किये वितरित

Bytennewsone.com

Jan 25, 2025
40 Views

जनपद में 15वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिलाधिकारी ने जीएफ कालेज में पहली बार बने मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड किये वितरित



जीएफ कालेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने प्रस्तुत किये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम


टेन न्यूज़ !! २५ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर


15वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस वोट जैसा कुछ भी नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम मुख्य कार्यक्रम जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गांधी फ़ैज़-ए-आम महाविद्यालय (जीएफ कॉलेज) में मनाया गया।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभांरभ दीप प्रज्वलित कर एवं गुव्वारे उड़ा कर किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पहली बार बने मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड वितरित किए व उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर, बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा विद्यालयों में पोस्ट, निबंध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के बच्चों को उपहार एवं पुरस्कार भी दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं जिसके लिए प्रत्येक तीन-तीन महीने बाद कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप, ऑनलाइन आवेदन करके, बीएलओ के माध्यम से तथा सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जाकर वोट बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र वोट पर निर्धारित हैं, सभी लोग 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले वोट बनवाकर प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। हम सभी भाग्यशाली हैं कि भारत देश में संविधान लागू होते ही सभी को वोट डालने का अधिकार मिला है।

भारत निर्वाचन आयोग ने 18 वर्ष आयु पर मत डालने का अधिकार इसलिए दिया है कि युवा नई सोच के साथ अपने देश का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए मतदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर किए, सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाई एवं पोस्ट, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता में बनाए गए पोस्ट, निबंध, वाद-विवाद एवं स्लोगन का अवलोकन किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय एवं नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानेंद्र नाथ, जिला विद्यालय निरीक्षक/जनपद के स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हरिवंश कुमार, जीएफ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 मोहसिन हसन खान, जीएफ कॉलेज के स्वीप/इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के मॉडल अधिकारी खलील अहमद सहित और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed