बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महिला कल्याण विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं से संवाद के कार्यक्रम का आयोजन
टेन न्यूज़ !! २५ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निर्धारित गतिविधियों के/मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं से संवाद के कार्यक्रम आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देश के क्रम मे एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा के मार्गदर्शन में जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ/मिशन शक्ति अभियान फेस 5 के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है
, जिसके अंतर्गत आज 25.1.2025 को महिला कल्याण विभाग शाहजहांपुर द्वारा डॉ सुदामा प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया गया जिसमें जिसमें जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित द्वारा छात्र-छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के विषय में जानकारी दी गई, व छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया,
इसी के उपरांत छात्र-छात्राओं को चुप्पी तोड़कर खुलकर बोलने को लेकर संवाद किया गया। साथ ही विभागीय योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना,वन स्टाप सेंटर योजना,आदि के बारे में जानकारी दी गई।
चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098, एवं अन्य सभी टोल फ्री नंबर 112,1090,181,108,102 आदि टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित,प्रधानाचार्य राखी मिश्रा, अध्यापिका अर्चना सक्सेना, रवि प्रभा आदि की उपस्थिति रही।