• Wed. Feb 5th, 2025

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन, गौशाला, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा द्वारा कराये जा रहे कार्याे के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Jan 25, 2025
17 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन, गौशाला, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा द्वारा कराये जा रहे कार्याे के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! २५ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में स्वच्छ भारत मिशन, गौशाला, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा द्वारा कराये जा रहे कार्याे के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों में बनाये जा रहे अन्त्येष्टि स्थल के कार्य की जांच हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्युटी लगायी जाये। प्रत्येक दशा में लापरवाही करने वाले को न बख्शा जाये।
उन्होनें समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे के अन्तर्गत फील्ड में जाकर स्वयं कार्य को देखे। आर्थिक स्थिति के अनुसार ही पात्र को चयनित किया जाये। सर्वेयर से क्वालिटी के बारे में नियमित समीक्षा भी करें।

उन्होनंें जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को स्वच्छता के मानक में लेकर आये। सभी गांव साफ-सुथरे होने चाहिए। ग्राम कलसान मंे समय से कूड़ा न उठाये जाने पर संबंधित एडीओ पंचायत को निर्देश दिये कि आंख खोलकर कार्य करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत का समय से कूड़ा उठान कराया जाये।
उन्होनंे उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिये कि जिन मजरों में पहुॅच मार्ग नही है, कार्य योजना में शामिल कर शीघ्रातिशीघ्र पहुॅच मार्ग बनाया जाये। आयुष विभाग से समन्वय स्थापित कर लुप्त वनस्पतियांे को ग्राम पंचायतों में लगायी जाये, जिससे लोग प्रयोग में ला सके।

श्री शुक्ल ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि तालग्राम क्षेत्र में वृहद गौशाला का जो कार्य हो रहा है निरीक्षण कर गुणवत्ता को परखे। क्वालिटी में किसी भी प्रकार की कमी नही होना चाहिए। गौशालाओं में गौवंशों को हरे चारे का प्रयोग अधिक से अधिक किया जाये, जिससे भूसे की समस्या उत्पन्न न हो। सभी विकास खण्डों से गौशालाओं में भरण पोषण हेतु धनराशि की मांग पत्र सत्यापन समय से भेज दिया जाये।

गौवंशों के संरक्षण हेतु गौशालाओं में स्पेस बहुत है, क्षेत्र में गौवंश इधर-उधर नही घूमना चाहिए, जिससे किसान भाईयों की फसल का नुकसान न हो। कहीं से भी सूचना मिलने पर गौवंशों को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाये। अण्डा उत्पादन हेतु इच्छुक लोगों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से जोड़कर स्वरोजगार के अवसर पर उपलब्ध कराये जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री रामऔतार, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed