106 Views
पुलिस लाइन शाहजहांपुर में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतन्त्र दिवस का पर्व

टेन न्यूज़ !! २६ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
76वां गणतन्त्र दिवस श्री राजेश एस. पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस लाइन शाहजहांपुर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन शाहजहांपुर को विभिन्न प्रकार के फूलों, गुब्बारों तथा रंगो/रंगोली से सजाया गया। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों तथा पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं द्वारा रैतिक परेड का प्रदर्शन किया गया। पुलिस परिवार/भिन्न-भिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
पुलिस लाइन शाहजहांपुर मे आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य, उ0प्र0, श्री सुरेश कुमार खन्ना जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी (मान प्रणाम) ग्रहण करने के बाद श्री राजेश एस. पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एवं परेड कमाण्डर प्रथम, श्री अमित चौरसिया, पुलिस उपाधीक्षक के साथ सुसज्जित वाहन पर सवार होकर रैतिक परेड का निरीक्षण किया गया।
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी शाहजहांपुर, मा0 सांसदगण, मा0 विधायकगण एवं जनपद के विशिष्ट महानुभाव, प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिकों के अतिरिक्त विशाल जनसमूह उपस्थित रहा।
पुलिस लाइन में आयोजित इस रैतिक परेड के प्रथम कमांडर-श्री अमित चौरसिया, पुलिस उपाधीक्षक, द्वितीय परेड कमांडर- श्री संतोष कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक तथा तृतीय परेड कमांडर- उ0नि0 श्री प्रेमपाल सिंह, रिजर्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर द्वारा परेड का संचालन किया गया । इस रैतिक परेड में निम्नांकित विवरण के अनुसार 08 प्लाटूनों के साथ-साथ विभिन्न शाखाओं ने भाग लिया
रैतिक परेड के उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस सेवा में अपना उत्कृष्ट/सराहनीय योगदान देने हेतु निम्नलिखित अधि0/कर्म0 को पुलिस महानिदेश, उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त पदक प्रदान किये गये
जनपद में सराहनीय कार्य करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रदत्त मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रदान किये गये प्रशस्ति पत्र का विवरण किया! सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम/द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूलों को वामा सारथी अध्यक्षा द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान किये गये।