37 Views
9वीं उत्तर प्रदेश पैरा प्रतियोगिता में जनपद शाहजहाँपुर के पैरा खिलाड़ियों ने जीते 6 मेडल
टेन न्यूज़ !! ०७ फरवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहाँपुर
बरेली में आयोजित 9वीं उत्तर प्रदेश पैरा प्रतियोगिता में जनपद शाहजहाँपुर के पैरा खिलाड़ियों ने पैरा प्रतियोगिता में 6 मेडल जीत कर जनपद का नाम रोशन किया। मो0 वसीम ने गोला फेक में गोल्ड मेडल, भाला फेक में कांस्य पदक, श्री संजय ने पॉवर लिफ्टिंग में रजत पदक, स्वाती ने कांस्य पद, 100 मीटर, कांस्य पदक गोला फेक, श्री मदन लाल ने गोला फेक में कांस्य पदक प्राप्त किया।
जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाए देते हुये मेडल पहनाकर एवं प्रसश्ति पत्र देकर स्वागत तथा सम्मानित किया।