• Wed. Mar 12th, 2025

डीएम की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 की बैठक सम्पन्न

Bytennewsone.com

Feb 8, 2025
31 Views

डीएम की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 की बैठक सम्पन्न



15 फरवरी तक सभी आरआरसी सेन्टर किये जाए क्रियाशीलः डीएम


सभी पंचायत सचिवों का वेतन रोकने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश


इस माह में व्यक्तिगत शौचायलयों हेतु सभी लंबित आवेदनों का किया जाये निस्तारण: जिलाधिकारी


टेन न्यूज।। 08 फरवरी 2025 ।। डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर


जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचायलयों के लंबित आवेदन तथा प्रथम एवं द्वितीय किस्त भेजे जाने के संबंध में जानकारी ली। ठोस तरल अवशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत में निर्माण एवं क्रियाशील होने की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।

उन्होने समस्त एडीओ पंचायत को निर्देश दिए हैं कि 15 फरवरी तक शत प्रतिशत 730 आरआरसी सेंटर क्रियाशील करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम सचिवों के वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायत में आरसी सेंटर बनकर तैयार हो गया है उन्हे प्रत्येक दशा में क्रियाशील किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि वह स्वंय जाकर आरआरसी सेन्टरों का निरीक्षण करेगें। उन्होने कहा कि एडीओ पंचायत सुनिश्चित करें कि सभी पंचायत सहायक एक्टिव होकर कार्य कर रहे हो ।

खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देश दिये कि प्रधान के साथ मीटिंग कर आरआरसी सेन्टरों के संबध में जागरूक करें। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को विकास खण्डों में अस्थाई गौशालाओं बनाए जाने हेतु जगह चिन्हित करने तथा गौसंरक्षण के लिये एसडीएम के साथ वीसी के माध्यम से बैठक करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि ई-रिक्शा के माध्यम से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के एक जनवरी 2025 से रू0 50 प्रतिमाह प्रत्येक घर से यूजर चार्ज शत प्रतिशत लिया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, पीडीडीआरडीए अवधेश राम, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर एवं एडीओ पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed