जिलाधिकारी कन्नौज एवं पुलिस अधीक्षक ने अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीयों के साथ माघ पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत मेंहदीघाट का निरीक्षण किया गया
टेन न्यूज़ !! १० फरवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी कन्नौज शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीयों के साथ माघ पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत मेंहदीघाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्नान पर्व को सुचारु एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई।
श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती, बैरियर एवं यातायात डायवर्जन संबंधी मुद्दों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो । घाटों की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया गया एवं स्वच्छता बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।
आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए बचाव दल एवं गोताखोरों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए साथ ही घाटों पर CCTV कैमरों की व्यवस्था की समीक्षा कर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए । समस्त तैयारियों को समय पर पूरा करने हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए ।