सोशल मीडिया पर फर्जी आई डी बनाकर बहिन की अश्लील वीडियो की वायरल मामला दर्ज
टेन न्यूज़ !! १६ सितम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल,औरैया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अजीतमल कस्बे के मुहल्ला अंबेडकरनगर निवासी असित उर्फ प्रिंस के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
आरोप है कि असित ने फर्जी आई डी बनाकर। युवक की बहिन की फोटो लगाकर अश्लील बातें लिखकर सोशल मीडिया के अलग अलग ग्रूपों पर पोस्ट की है, तथा गंदे व आपत्तिजनक स्टेट्स भी लगाए। बीते करीब छै महीने पहले भी आरोपित ने यह कृत्य किया था। जिसको समझाया गया था। फिर से उसने वही हरकत शुरू कर दी।
युवक की बहिन ने नोएडा में किसी इंस्टीट्यूट में प्रवेश लिया था। इस कृत्य से मानसिक प्रताड़ित होकर उसने एडमिशन वापिस ले लिया। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर असित के खिलाफ मामला दर्ज कर गया है जांच कर विधि कार्रवाई की जाएगी ll







